Q. शैल programming मे parameter किस प्रकार से पास करते है? समझाइये ।ORशैल programming मे parameter और agreement को उदाहरण सहित विस्तार से समझाइये ।Ans. शैल स्क्रिप्ट मे पैरामीटर को पास करने के लिए सर्वप्रथम शैल स्क्रिप्ट क्रिएट करते है| शैल स्क्रिप्ट क्रिएट करने के बाद जब उसे कमांड लाइन पर रन करते है तब सर्वप्रथम स्क्रिप्ट का नेम टाइप करते है एवं उसके बाद जो पैरामीटर पास करने होते है उन्हें टाइप करते है| इसे निम्नलिखित उदाहर्ण द्वारा समझाया गया है-निचे दिए गए प्रोग्राम में एक शेल स्क्रिप्ट बने गई है|निचे दिए प्रोग्राम में पहली लाइन में cat कमांड Parameter_pass_shellscript.sh नाम की फाइल को दिखाने का काम कर रही है |
Program: Parameter passing shell script
उपर दिखाए गए प्रोग्राम को जब हम रन करेगे तो निचे वाला आउटपुट दिखाई देगा|आउटपुट देखने के लिए इस कमांड को चलायेगे-sh Parameter_pass_shellscript.sh 23 22 20यहां 23 22 20 इनपुट को है, जो की आउटपुट कमांड के टाइम देना पड़ते है }$1 में 23 इनपुट गया|$२ में 22 इनपुट गया|$३ में 20 इनपुट गया|
Program: Run of Parameter passing shell script