Q 3.
लिनक्स स्टैण्डर्ड डायरेक्टरी
पर संशिप्त टिपण्णी लिखिए |
OR
विभिन्न स्टैण्डर्ड डायरेक्टरी को उनकी स्टैण्डर्ड फाइल्स एवम उपयोगिता
सहित समझाइये
OR
लिनक्स की स्टैण्डर्ड डायरेक्टरी को समझाइये|
इसमें किस तरह की फाइल्स रहती है|
OR
लिनक्स में उपलब्ध स्टैण्डर्ड डिरेक्टरियो को समझाइये
|
OR
फाइल सिस्टम को विश्तार से समझाइये|
लिनक्स की स्टैण्डर्ड डायरेक्ट्रीज की
सूचि बनाइये एवम उनकी उपयोगिता बताइये
|
OR
लिनक्स फाइल सिस्टम की चर्चा कीजिये
|
OR
लिनक्स फाइल सिस्टम को विस्तार से समझाइये
|
OR
लिनक्स फाइल सिस्टम पर संशिप्त टिपण्णी लिखिए
|
OR
लिनक्स में फाइल सिस्टम और फाइल हाईरची
को समझाइये |
Ans.
हार्ड डिस्क में हजारों
फाइलें स्टोर रहती है| इन फाइलों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग डायरेक्टरों में रखकर बनने वाली
संरचना फाइल सिस्टम कहलाती है| कंप्यूटर हार्ड डिस्क में रखी जाने वाली
फाइलों की व्यवस्था और स्ट्रक्चर के संदर्भ में फाइल सिस्टम शब्द समझने योग्य है | फाइल सिस्टम शब्द अलग अलग स्थानों पर अलग अलग तरह से लिखा जाता है तथा विभिन्न अर्थों में
प्रयोग किया जाता है| जैसे– शब्द ‘फाइल सिस्टम’ लिखा हुआ मिलता है तथा कई स्थानों पर
‘फाइलसिस्टम’ पूरा एक ही शब्द लिखा हुआ मिलता है लेकिन
दोनों तरीकों का
मतलब अलग अलग होता है| किसी भी हार्ड डिश में फाइलो
को भौतिक रूप से सेव करने का तरीका
'फाइल सिस्टम'
कहलाता हे
|
लिनक्स में हार्ड डिस्क ड्राइव की प्रथम या या मूल डायरेक्टरी रुट
डायरेक्टरी कहलाती हैं | लिनक्स में रुट डायरेक्ट्रीज में
bin, boot,dev etc
आदि सब डायरेक्ट्रीज रहती हे
|
जिनमें विभिन्न श्रेणियों से
संबंधित अलग अलग फाइल होती है|
डायरेक्टरी स्ट्रक्चर को चित्र में दर्शाया गया है :-
लिनक्स की स्टैंडर्ड डायरेक्टरी एवं उनकी उपयोगिता :-
लिनक्स की स्टैंडर्ड डायरेक्टरी तथा उनकी उपयोगिता निम्नलिखित है:-
(i) /bin डायरेक्टरी :- यह डायरेक्ट्री लिनक्स में
उपस्थित यूटिलिटी प्रोग्राम तथा कमेंट को स्टोर करके रखती है| कमांड को डायरेक्टरी में रखे
गए सभी प्रोग्राम या कमांड एक फॉर्मेट में होते हैं इसलिए इस डायरेक्टरी को /bin डायरेक्टरी कहते हैं
|
(ii) /dev डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में अधिकांश
कंप्यूटर उपकरणों जैसे – प्रिंटर, माइक, ऑडियो डिवाइस, स्टोरेज डिवाइसेस( हार्ड डिस्क फ्लॉपी डिस्क
सीडी रोम ) आदि से संबंधित फाइल उपलब्ध रहती है|
(iii) /lib डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में सिस्टम
लाइब्रेरी होती है, जिसमें कंपाइलर के लिए आवश्यक डेटा उपस्थित होता है| विभिन्न कमांड तथा प्रोग्राम
फाइलों के एग्जीक्यूशन के लिए कंपाइलर को इस डाटा की आवश्यकता होती है|
(iv) /etc
डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में विभिन्न प्रकार की मिश्रित एवं अतिरिक्त फाइलें तथा सब डाईरेक्टोरिया होती
है|
(v) /home डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में यूजर के
द्वारा बनाई गई डाईरेक्टोरिया उपलब्ध होती है|
(vi) /user
डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में यूजर के लिए उपयोगी
अतिरिक्त कमांड तथा यूटिलिटी जैसे– गेम्स प्रोग्राम उपस्थित होते हैं
| स्वयं यूजर द्वारा बनाए गए प्रोग्राम उपस्थित होते हैं
(vii) /mnt डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी का उपयोग
हार्ड डिस्क के अतिरिक्त अन्य स्टोरेज उपकरणों जैसे–
CD ROM आदि को डायरेक्ट्री का हिस्सा बनाने के
लिए किया जाता है तथा इसमें इन स्टोरेज उपकरणों के फाइल सिस्टम अलग से उपस्थित होते
हैं |
(viii) /tmp
डायरेक्टरी
:- इस डायरेक्टरी में
temporary
लॉजिक फाइलें स्टोर होती है| जब यूटिलिटी प्रोग्राम को रन करते हैं तो रन होते समय यह प्रोग्राम इन
temporary
फाइलों
को क्रिएट करते हैं| इस डायरेक्टरी में उपस्थित फाइलों को
लिनक्स स्वयं समय-समय पर डिलीट करता रहता है|
(ix) /var डायरेक्टरी :- इस डायरेक्टरी में सिस्टम लॉग फाइलें तथा अलग-अलग यूटिलिटी से संबंधित इंफॉर्मेशन उपस्थित होती है|
|